थारू बाहुल्य ग्रामों में पहुंची जिलाधिकारी

114

36 बालिकाओं के पैर पखार किया बन्दन पूजन
अपने हाथों परोसा भोजन, कन्याओं को बांटी स्टेशनरी व फल
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का कराया अन्नप्रासन

महिला लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान कार्ड
बहराइच। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान अन्तर्गत शारदीय नवरात्र की सप्तमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की गोद में बसे जिले के दूरस्थ थारू बाहुल्य न्याय पंचायत आम्बा की 04 ग्राम पंचायत फकीरपुरी, आम्बा, बर्दिया एवं विशुनापुर पहुंचकर ग्राम पंचायत की 36 कन्याओं के पैर पखार कर बन्दन व पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा तथा सभी कन्याओं को स्टेशनरी, फल, बिस्किट, चाकलेट इत्यादि भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की तर्ज पर आयोजित किये गये विशाल शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने कई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराने के साथ-साथ ग्राम की पात्र महिलाओं को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण किया तथा कई महिला कृषकों की अपने सम्मुख ई-केवाईसी भी कराई। मिशन शक्ति के विशेष अभियान अन्तर्गत लगाये गये स्वास्थ्य शिविर के दौरान सैकड़ों ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवाओं का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान एवं स्वाभिमान हेतु वीमेन पावर लाइन 1090, इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, सीएम हेल्प लाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, वन स्टाप सेण्टर-181, साइबर हेल्प लाइन-1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेंस सेवा-108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क जैसी सेवाएं संचालित की जा रही है।