बस्ती: डीएम ने किया ग्राम खखुआ में फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण

115

बस्ती – जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने उत्पादन व उत्पादकता की जांच हेतु तहसील बस्ती सदर, ग्राम खखुआ मे फसल धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर धान की कटाई के कार्य को देखा और आवश्यक बिंदुओं में कृषक राम कुमार से बातचीत कर जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने खेत संख्या-32 में क्रॉप कटिंग निरीक्षण में पाया कि क्षेत्रफल 43.33 वर्ग मी. में धान फसल का वजन 9.085 किलोग्राम औसत प्रति हेक्टेयर 23.1 कुन्टल/हेक्टेयर है, जिसमें फसल का उत्पादन औसत क्षमता से कम हैं।
इस अवसर पर एसडीएम गुलाब चन्द्र, तहसीलदार विनय प्रभाकर, नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, घनश्याम शुक्ला, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, कानूनगो अजय सिंह, लेखपाल प्रियंका पांडे, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।