बस्ती में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की मौत: 13 लोग घायल, मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहे थे लोग

436

बस्ती जिले में दशहरा के दिन बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के पांडूल घाट के पास का है। ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालु देवी प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिस पर सवार 14 लोग ट्राली के नीचे दब गए। जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल विक्रम को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने घायल विक्रम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का स्थानीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। भिउरा से दुर्गा प्रतिमा लेकर पंडूलघाट गए थे श्रद्धालु आमा क्षेत्र के भिउरा से देवी प्रतिमा विर्सजन को श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से गाजे बाजे के साथ निकले थे। उन्हें क्या पता था कि उनकी खुशियां कुछ देर बाद मातम में बदल जाएगी। देवी प्रतिमा का विर्सजन तो सकुशल हो गया। लेकिन श्रद्धालु सकुशल घर नहीं पहुंच पाए। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।




शांति व्यवस्था कायम है, विधिक कार्रवाई की जा रही सीओ कलवारी आलोक प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल विक्रम को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शेष सामान्य रूप से घायल हैं। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है। बताया कि विर्सजन कर श्रद्धालु वापस गांव लौट रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया।




उत्तर प्रदेश के बस्ती में दशहरे के दिन बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्राली के नीचे दबे सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिस वक्त हादसा हुआ सभी लोग प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे.

प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे सभी 

पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का दशहरा त्योहार मना रहा था. देश में हर जगह 9 दिन दुर्गा मां की मूर्तियों को बैठाने के बाद उन्हें विसर्जित करने का काम किया जाता है, लेकिन बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पांडुल घाट के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.




हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर ग्रामीण और पुलिस ने पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज भेजा दिया गया है. वहीं तीन की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित हो गई थी ट्रैक्टर ट्रॉली

पुलिस के मुताबिक बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पंडूलघाट से लगभग 500 मीटर आगे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे गहराई में उतर गई. सभी लोग प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे थे. हादसे में ट्राली में सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों की मदद से ट्राली के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरु कर दी है. हादसा किस वजह से हुआ. इस हादसे में दोषी कौन, इसकी जांच कर रही है.