UP: पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 2 कोच जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO

493

आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर जा रही पठानकोट ट्रेन में आग लग गई। अफरातफरी के बीच यात्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।


पिछले दो-तीन महीनों में ट्रेन हादसे ज्यादा बढ़ गए हैं। ट्रेन पटरी से उतर रही, कभी स्टेशन पर चढ़ जा रही। कहीं डिब्बे पर डिब्बा चढ़ जा रहा। बोगी में आग लग रही। यह सारे मामले डरावने हैं।

रेलवे अधिकारियों को गंभीरता से विचार करना होगा।

आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई. घटना भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने कूदकर जान बचाई. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.


आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी. तभी अज्ञात कारणों से दो जनरल बोगियां आग की चपेट में गईं. आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई.

बता दें कि घटना बुधवार (25 अक्टूबर) दोपहर की है. जहां भांडई स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारने का काम शुरू हुआ. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल बुला लिया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कई यात्रियों के झुलसने की खबर है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.


सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं, ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से रूट पर आवागमन बाधित हो गया है. रेलवे रूट क्लियर करवाने और हादसे की जांच में लग गया है.


कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची और फिर यहां से वह झांसी के लिए रवाना हुई. कुछ किलोमीटर दूर जाने के बाद ट्रेन की जनरल बोगी में धुंआ और आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. खबर मिलते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को जानकारी दी.

ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई. तब तक दो बोगी आग की लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थीं. ऐसे में उन्हें ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग किया गया. इसी बीच फायर ब्रिग्रेड आग को काबू करने पहुंच गई. समय रहते सभी को सकुशल निकाल लिया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के जो वीडियो सामने आए हैं वो काफी भयावह हैं.


रेलवे ने क्या कहा?

इस बीच न्‍यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से X पर ल‍िखा कि आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली थी. इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया था. जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया. कोई भी जनहानि नहीं हुई है. हालात काबू में हैं.