Patalkot Express Train Fire: चलती ट्रेन में फटीं लाइटें और लग गई भीषण आग, कई यात्री झुलसे; कूदकर बचाई जान
Patalkot Express Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो कोच में बुधवार (25 अक्टूबर) को आग लग गई. ये आग आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास लगी है.
आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में भीषण आग लग गई.
फायर ब्रिगेड समेत रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर है.
अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है
मौके पर रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. pic.twitter.com/z0ekgzdxgK
— Pramod Yadav (@Yadav21987) October 25, 2023
आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। pic.twitter.com/dj0oGMpGUb
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 25, 2023
पातालकोट एक्सप्रेस 14624 के आगरा के पास आग से 2 डब्बे पूरी तरह से जलने की खबर आ रही हैं। रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान ले ।
जो भी लोग हताहत हुए हैं उनके लिए मेरी गहरी सँवेदना है। घायलो को तुरंत चिकित्सीय सहयता के लिए भेजा गया हैं।#Rail_Accident@RailMinIndia pic.twitter.com/R7or9C91O8— Satya G (भारतीय रेल अप्रेंटिस) (@Satyaofficial13) October 25, 2023
इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय रेलवे के हवाले से बताया कि तुरंत आग लगे कोच को रेल से हटा दिया गया. यह फिलहाल पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी. आगरा पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. कुमार ने कहा, ‘‘दमकल की पांच गाड़ियां और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी हैं. ’’
पातालकोट एक्सप्रेस 14624 के आगरा के पास आग से 2 डब्बे पूरी तरह से जलने की खबर आ रही हैं। रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान ले ।
जो भी लोग हताहत हुए हैं उनके लिए मेरी गहरी सँवेदना है। घायलो को तुरंत चिकित्सीय सहयता के लिए भेजा गया हैं।#Rail_Accident@RailMinIndia pic.twitter.com/R7or9C91O8— Satya G (भारतीय रेल अप्रेंटिस) (@Satyaofficial13) October 25, 2023
आगरा झाँसी NCR रूट पर #पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग,राहत बचाव कार्य जारी !! https://t.co/rQNy0Pc8LA pic.twitter.com/Q7nXCfV5mc
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) October 25, 2023
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी है. दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं. चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है.’’
आगरा झाँसी NCR रूट पर #पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग,राहत बचाव कार्य जारी !! https://t.co/rQNy0Pc8LA pic.twitter.com/Q7nXCfV5mc
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) October 25, 2023
उत्तर प्रदेश आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई. घटना भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने कूदकर जान बचाई. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.
गजबे विकास हो रहा है मोदी जी अब रहने दो, pic.twitter.com/wfB33qsofW— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ (@Manishkumarttp) October 25, 2023
पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, उत्तरप्रदेश के भांडई स्टेशन की घटना, पातालकोट एक्सप्रेस जा रही थी आगरा की ओर, सामान्य श्रेणी के कोच में भडकी आग से दो कोच आये चपेट में, दिल्ली से झांसी तथा झांसी से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक दोनों ट्रेक पर किया बंद @ABPNews pic.twitter.com/VvnJSYk3uO
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 25, 2023
रेलवे सूत्र के अनुसार भांडई आगरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और आग तब लगी जब ट्रेन भांडई से अगले स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार जब धुंए का पता चला तब ट्रेन को रोका गया तथा डिब्बों को तत्काल खाली कराया गया.
सूत्र ने कहा, ‘‘आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया.’’
जिला आगरा में आज पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग:
2 कोच जले,
कई यात्री झुलसे;
तथा कई लोगों ने कूदकर बचाई जान. pic.twitter.com/nZOEMdasK3— Amit Singh (@RPSAmitSingh) October 25, 2023
इस घटना की जिम्म्मेदारी कौन लेगा, आगरा झांसी रेलवे ट्रैक पर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में भीषण आग लगने की घटना बेहद दूर्भाग्यपूर्ण है।
ईश्वर सभी को सलामत रखे #PatalkotExpress pic.twitter.com/7bNrGIqynF
— Anita Sharma (@anitaklab) October 25, 2023