श्रावस्ती में 45 केंद्रों पर धान खरीद शुरू: डीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा, कहा-धान खरीद में शिथिलता मिली तो केंद्र प्रभारी नपेंगे

175

श्रावस्ती जनपद के 45 केंद्रों पर बीते एक नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में भवनियापुर में बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी0 पैक्स) गोदाम को धान खरीद केन्द्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। बताते चलें कि इस क्रय केन्द्र पर धान खरीद हेतु 14 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य आवंटित है। वही 01 नवम्बर, 2023 तक 05 किसानों द्वारा धान बेचने हेतु पंजीकरण कराया गया है।क्रय केंद्र पर ई-पास मशीन उपलब्ध न होने पर डीएम ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी को ढंग से कार्य करने की नसीहत देते हुए मुख्यालय से तत्काल ई-पॉश मशीन मंगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र पर खरीद पंजिका, बोरों की व्यवस्था, ई-उपार्जन हेतु लैपटाप आई-पैड, इलेक्ट्रानिक कांटा, विनोइंग फैन पंखा, छलना पावर डस्टर एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली।

उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए बैठने के लिए छाया, पेयजल तथा केन्द्र पर अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। ताकि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई दिक्कत न होने पावे।वही किसानों से धान खरीदने में यदि किसी भी प्रकार की शिथिलता मिली तो केन्द्र प्रभारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाह की जाएगी।

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड हरिहरपुर रानी की ग्राम पंचायत तिलकपुर में भारतीय खाद्य निगम की ओर से बनाए गए धान खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिला कि इस केन्द्र पर धान खरीद का लक्ष्य 12000 कुन्तल निर्धारित किया गया है और गुरुवार से धान खरीदारी प्रारम्भ हो गई है। डीएम ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों के बैठने के लिए छाया, पेयजल तथा केन्द्र पर अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएं ताकि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई दिक्कत न होने पाए। धान खरीदने में यदि किसी भी प्रकार की शिथिलता मिली तो केन्द्र प्रभारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्र, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अरुण कुमार सहित केन्द्र प्रभारी अर्जुन कुमार मौजूद रहे।

किसान पहले रजिस्ट्रेशन कराएं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि वे निरन्तर धान क्रय केन्द्रों का मानिटरिंग करके सभी व्यवस्थाएं हमेशा रखवायें। ताकि किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत न होने पाये। जिलाधिकारी ने जनपद के किसानों से अपील की है कि वे धान बेचने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन अपने नजदीक के जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर वेबसाईट-https//fcs.up.gov.in पर या मोबाइल द्वारा UPKisan Mitra ऐप के माध्यम से करा लें, ताकि उन्हें अपना धान बेचने में कोई दिक्कत न होने पाए।