श्रावस्ती: 400 ग्राम नाजायज चरस कीमत लगभग (01 लाख 20 हजार रू0) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

155

*श्रावस्ती।* पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के नेतृत्व में थाना हरदत्तनगर गिरण्ट मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अय्याश पुत्र जुमई खां नि0 बनकटी दा0 महरू मुर्तिहा थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती को भेसरी नहर पुल से सोनवा की तरफ जाने वाला रास्ता  से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध थाना हरदत्तनगर गिरण्ट पर मु0अ0स0 0254/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम में पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
अय्याश पुत्र जुमई खां नि0 बनकटी दा0 महरू मुर्तिहा थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
भेसरी नहर पुल से  सोनवा की तरफ जाने वाला रास्ता

*बरामदगी-*
400 ग्राम नाजायज चरस कीमत लगभग (01 लाख 20 हजार रू0)

*गिरफ्तारी टीम*-
01.थानाध्यक्ष श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती।
02. उ0नि0 श्री गौरव सिंह
03.आरक्षी विनोद भारती
04. आरक्षी विजय सिंह