भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
बहराइच। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के तत्वाधान में एसo पीoएस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में प्रथम सोपान एवम् द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुशवाहा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन कल्लन इदरीसी जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया। मुख्यातिथि ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही साथ बताया स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री अवधेश कुमार जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। श्री संतोष कुमार यादव ट्रेनिंग काउंसलर बहराइच ने प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना एवम् झंडा गीत आदि की विस्तृत जानकारी दी। शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा