जूनियर शिक्षक संघ की बैठक में छाया रहा प्रांतीय अधिवेशन का मुद्दा

180

बीआरसी केंद्र बाबागंज पर संपन्न हुई जूनियर शिक्षक संघ की बैठक
बहराइच। जूनियर शिक्षक संघ इकाई नवाबगंज की मासिक बैठक बीआरसी केंद्र बाबागंज पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज भूपेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में दिसंबर 2023 में जनपद गोंडा में प्रस्तावित प्रांतीय अधिवेशन हेतु कोटा मनी जमा किए जाने पर चर्चा की गई एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी शिक्षकों से सहमति पत्र भरवाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों की आने वाली समस्याओं को भी दूर करने का संकल्प दोहराते हुए उनके निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन के मजबूतीकरण हेतु नए शिक्षकों को जोड़ने एवं संगठन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर आगे बढ़ाने की अपील की गई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संगठन सदैव अपने शिक्षकों के हित में उनके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर संरक्षक जंगली प्रसाद, मंत्री धर्मेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, लेखाकार मृगेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, संयुक्त मंत्री अमित कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमिताभ शंकर त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा