दिग्गज ग्लोबल फिनटेक कंपनी पेपाल के सीईओ एलेक्स क्रिस ने कहा है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में बोलते हुए घोषणा की कि पेपाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल वॉलेट्स को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की योजना बना रहा है, जिसमें यूपीआई का एकीकरण अहम होगा।
क्रिस ने कहा कि एनपीसीआई के साथ मिलकर पेपाल ने निर्बाध सीमा-पार भुगतान (Cross-border payments) के लिए ‘पेपाल वर्ल्ड’ प्लेटफॉर्म पर यूपीआई को जोड़ा है। यह कदम डिजिटल वॉलेट्स और स्टैंडर्ड पेमेंट सिस्टम के बीच बेहतर इंटरऑपरेबिलिटी संभव बनाएगा।
सीईओ ने स्पष्ट किया कि भारत में पेपाल का मुख्य फोकस घरेलू भुगतान पर नहीं, बल्कि ग्लोबल कनेक्टिविटी और सीमा-पार भुगतान पर रहेगा। उन्होंने यूपीआई जैसे ‘वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट’ की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब टैलेंट और कॉमर्स के अवसरों का केंद्र बन चुका है।
वित्त मंत्री ने किया FCSS का अनावरण
इसी कार्यक्रम में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए गिफ्ट सिटी में फॉरेन करेंसी सेटलमेंट सिस्टम (FCSS) का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम रियल-टाइम आधार पर निर्बाध लेनदेन की सुविधा देगा और बाजार में तरलता (लिक्विडिटी) बढ़ाने में मदद करेगा।