Post Office और LIC की योजना में अंतर, जानिए कौन-सी स्कीम है फायदेमंद

8
News Desk
Advertisement

भारत में सुरक्षित निवेश की तलाश करने वाले लोग हमेशा ऐसी योजनाएं चुनना चाहते हैं, जहां पैसा भी सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर नियमित आय का सहारा भी मिल सके | इसी जरूरत को ध्यान में रखकर डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) और एलआईसी की जीवन शांति योजना काफी लोकप्रिय हैं | दोनों ही योजनाएं अलग तरह से काम करती हैं और अलग तरह के लोगों की जरूरत पूरी करती हैं | आइए आसान भाषा में समझें कि यह दोनों योजनाएं क्या हैं, कैसे काम करती हैं और आपके लिए कौन-सी बेहतर रह सकती है…

LIC जीवन शांति क्या है?

LIC की जीवन शांति एक सिंगल प्रीमियम पेंशन योजना है | इसका मतलब है कि आपको सिर्फ एक बार पैसे जमा करने होते हैं और फिर पॉलिसी में चुनी गई अवधि के बाद आपको नियमित पेंशन मिलने लगती है | इसमें दो तरह की वार्षिकी विकल्प मिलते हैं सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ यानी आप चाहें तो सिर्फ अपने लिए पेंशन ले सकते हैं या पति-पत्नी दोनों के लिए भी विकल्प चुन सकते हैं |

यहां भी पढ़े:  होम लोन पर मिली राहत, EMI में आएगी कटौती

इस योजना की खास बात यह है कि वार्षिकी दरें (यानि आपको हर साल/महीने मिलने वाली पेंशन) पॉलिसी शुरू करते समय ही तय हो जाती हैं. आगे बाजार की हालत चाहे जैसी हो, आपकी पेंशन तय समय पर मिलती रहेगी | यही वजह है कि यह स्कीम रिटायरमेंट की प्लानिंग करने वालों में काफी लोकप्रिय है |

पोस्ट ऑफिस MIS क्या है?

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (POMIS) एक ऐसी निवेश योजना है जिसमें आपको हर महीने निश्चित रिटर्न मिलता है. वर्तमान में यह योजना सालाना 7.4% का गारंटीड ब्याज दे रही है, जिसका भुगतान हर महीने किया जाता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें महीने-महीने खर्च चलाने के लिए स्थिर आय चाहिए |

यहां भी पढ़े:  सफला एकादशी पर क्या करें खास, रुका हुआ काम पूरा हो और घर में छाए खुशहाली

इसमें शुरूआत करने के लिए केवल 1,000 रुपये की जरूरत होती है. इसमें सिंगल या ज्वाइंट अकाउट खोला जा सकता है | ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम तीन लोग शामिल हो सकते हैं. खाते की अवधि पांच साल की होती है और अवधि पूरी होते ही पैसा वापस मिल जाता है |

दोनों योजनाओं में क्या है अंतर?

LIC जीवन शांति पेंशन आधारित योजना है जहां आय समय के साथ शुरू होती है, जबकि POMIS तुरंत मासिक आय देना शुरू कर देती है. जीवन शांति में न्यूनतम निवेश 1.5 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं | वहीं POMIS में अधिकतम सीमा निर्धारित है जो सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए हैं |

जीवन शांति पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है, जबकि POMIS में जल्दी खाता बंद करने पर कुछ प्रतिशत कटौती लगती है. जीवन शांति पर आपको आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स लाभ भी मिलता है, जबकि POMIS पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती |

यहां भी पढ़े:  सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर! जानें आज का नया रेट, खरीदने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें

कौन-सी स्कीम आपके लिए बेहतर है?

यदि आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपको और आपके परिवार को लंबे समय तक नियमित पेंशन मिलती रहे, तो LIC जीवन शांति आपके लिए मजबूत विकल्प है. यह उनके लिए भी अच्छी है जिन्हें भविष्य के लिए स्थिर और सुरक्षित आय चाहिए |

वहीं, यदि आप कम जोखिम और तुरंत मासिक आय चाहते हैं, तो POMIS आपके लिए सही चुनाव है. यह बुजुर्गों, गृहिणियों और छोटे निवेशकों के लिए आसान और भरोसेमंद योजना मानी जाती है. दोनों योजनाएं अच्छी हैं, लेकिन सही चुनाव आपकी जरूरत, निवेश क्षमता और आय के स्रोत पर निर्भर करता है |

Advertisement