हो जाएं मालामाल या खाली होगी जेब? आज जारी हुए पेट्रोल-डीजल के रेट, एक क्लिक में जानें ताजा भाव

4
Advertisement

नई दिल्ली: आज 15 दिसंबर, सोमवार है. आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी हो चुके हैं. बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियां दाम लाइव करती हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹87.67 प्रति लीटर है. अगर आप टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो यहां आप अपने शहर के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.  

यहां भी पढ़े:  नियम और कानून अहम हैं, लेकिन कानून लोगों पर बोझ नहीं होना चाहिए

कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल के रेट: भारत में फ्यूल की कीमतें सेंट्रल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित की जाती हैं और देश की कई फैक्टर्स और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, किसी कीमत की अनुमति दी जाती है. इसका पालन डीजल रिटेलर्स और यूजर्स को सख्ती से पालन करना होता है. ऐसे कई कारक हैं जो या तो फ्यूल की कीमतों को नीचे लाते हैं या फिर उन्हें बढ़ाते हैं. 

यहां भी पढ़े:  लोन वितरण में आएगी तेजी, 50,000 करोड़ की मदद

क्या हैं आपके शहर के पेट्रोल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹94.770
कोलकाता₹105.410
मुंबई₹103.540
चेन्नई₹101.030.13
गुड़गांव₹95.50-0.06
नोएडा₹94.85-0.27
बैंगलोर₹102.920
भुवनेश्वर₹100.93-0.04
चंडीगढ़₹94.300
हैदराबाद₹107.460
जयपुर₹104.720
लखनऊ₹94.690
पटना₹105.730.32
तिरुवनंतपुरम₹107.480

क्या हैं आपके शहर के डीजल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹87.670
कोलकाता₹92.020
मुंबई₹90.030
चेन्नई₹92.610.12
गुड़गांव₹87.97-0.05
नोएडा₹87.98-0.31
बैंगलोर₹90.990
भुवनेश्वर₹92.51-0.04
चंडीगढ़₹82.450
हैदराबाद₹95.700
जयपुर₹90.210
लखनऊ₹87.810
पटना₹91.960.3
तिरुवनंतपुरम₹96.480
यहां भी पढ़े:  सूडान - आरएसएफ-एसपीएलएम-एन के ड्रोन अटैक में 46 बच्चों समेत 114 लोगों की मौत
Advertisement