आज के पेट्रोल-डीजल रेट…कई शहरों में बढ़त, कुछ में कीमतों में गिरावट…जानें सभी शहरों के ताज़ा रेट

4
News Desk
Advertisement

आज के पेट्रोल-डीजल रेट में देशभर में मिलाजुला असर देखने को मिला है। कुछ शहरों—जैसे गुरुग्राम, लखनऊ, चेन्नई और भुवनेश्वर—में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं पटना और जयपुर में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम घटे हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज भी पिछले दिन वाले ही रेट जारी रहे और कोई बदलाव नहीं किया गया।

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे नए रेट अपडेट करती हैं। ये दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर विनिमय दर के उतार-चढ़ाव के आधार पर तय होते हैं। सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का असर धीरे-धीरे रिटेल कीमतों में भी दिखने लगा है। अब पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

यहां भी पढ़े:  डिजिटल गोल्ड का बढ़ता चलन, अब मोबाइल ऐप पर भी चमक रहा ‘सोना’

आज के पेट्रोल रेट

दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 103.50 रुपये और कोलकाता में 105.41 रुपये पर स्थिर है। चेन्नई में यह 100.90 रुपये, गुरुग्राम में 95.56 रुपये और लखनऊ में 94.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.16 रुपये, जयपुर में 104.72 रुपये और पटना में 105.47 रुपये प्रति लीटर है। इन शहरों में चेन्नई, गुरुग्राम, भुवनेश्वर, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बढ़ोतरी दर्ज हुई, जबकि जयपुर और पटना में गिरावट रही।

यहां भी पढ़े:  मुद्रास्फीति में राहत? बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार CPI घटने की संभावना

आज के डीजल रेट

दिल्ली में डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में 92.02 रुपये और मुंबई में 90.03 रुपये प्रति लीटर कीमतें स्थिर हैं। गुरुग्राम, चेन्नई, लखनऊ, भुवनेश्वर और तिरुवनंतपुरम में आज मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं जयपुर और पटना में डीजल की कीमतें घटी हैं।

 

यहां भी पढ़े:  शेयर मार्केट में जोरदार शुरुआत! सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,100 पार
Advertisement