भारत-अमेरिका डील से पहले बड़ा संकेत, इंपोर्ट नियमों में अहम बदलाव

7
News Desk
Advertisement

भारत ने अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को ध्यान में रखते हुए इंपोर्ट क्वालिटी चेक से जुड़े नियमों में अहम बदलावों की घोषणा की है. सरकार का मकसद आयात प्रक्रिया को आसान बनाना, गैर-जरूरी कागजी कार्रवाई कम करना और कारोबार करने में होने वाली देरी से राहत देना है. इन सुधारों को सरकारी झंझट घटाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है |

अमेरिका लंबे समय से यह कहता रहा है कि भारत में इंपोर्ट से जुड़े क्वालिटी नियम बहुत जटिल और बोझिल हैं. अमेरिकी कंपनियों को कई बार बार-बार निरीक्षण, लंबी मंज़ूरी प्रक्रिया और दस्तावेज़ी उलझनों का सामना करना पड़ता है. इसी चिंता को दूर करने के लिए भारत सरकार ने अपने सिस्टम को सरल और आधुनिक बनाने का फैसला किया है |

यहां भी पढ़े:  पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा अपडेट…आज आपके शहर में क्या है नया रेट…जानें 1 लीटर का ताजा भाव, तुरंत चेक करें लिस्ट

इंपोर्ट चेक में क्या बदलेगा

सरकार के मुताबिक नए सुधारों के तहत आयात से जुड़ी कागजी प्रक्रिया कम होगी, निरीक्षण की संख्या घटाई जाएगी और क्वालिटी अप्रूवल में लगने वाला समय भी कम किया जाएगा. टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम का ज़्यादा इस्तेमाल होगा, जिससे पूरी प्रक्रिया तेज़, पारदर्शी और भरोसेमंद बनेगी. इसका फायदा न सिर्फ विदेशी कंपनियों को मिलेगा, बल्कि भारतीय व्यापारियों और उद्योगों को भी होगा |

यहां भी पढ़े:  व्यापार घाटा अक्टूबर में उछला, पर निर्यात ने दिखाई नई ताकत

व्यापार समझौते से जुड़ी उम्मीदें

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. सरकार का मानना है कि साल के अंत तक इस पर सहमति बन सकती है. भारत को उम्मीद है कि समझौता होने के बाद अमेरिका द्वारा लगाए गए ऊंचे टैरिफ से राहत मिल सकती है, जिससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा फायदा होगा |

अमेरिका का दबाव और भारत की रणनीति

अमेरिका चाहता है कि भारत कुछ क्षेत्रों में टैरिफ कम करे और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों पर भी संतुलन बनाए. भारत इस पूरी प्रक्रिया में अपने आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहा है. इंपोर्ट चेक सुधार उसी रणनीति का हिस्सा हैं, जिससे भारत खुद को एक भरोसेमंद और व्यापार-अनुकूल देश के रूप में पेश कर सके. इन सुधारों का असर रोजमर्रा की जिंदगी में भी दिख सकता है. जब इंपोर्ट आसान होगा, तो विदेशी सामान की उपलब्धता बढ़ेगी, लागत घट सकती है और उपभोक्ताओं को बेहतर विकल्प मिल सकते हैं. कुल मिलाकर, यह कदम अर्थव्यवस्था और व्यापार दोनों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है |

यहां भी पढ़े:  मुकेश अंबानी का यह शेयर देगा गिफ्ट? क्रिसमस से पहले एक्सपर्ट की बड़ी सलाह
Advertisement