सरकारी मदद से शादी का सपना होगा पूरा, SSY योजना से मिल सकता है भारी फंड

4
News Desk
Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना | अगर आप भी निवेश के लिए कोई अच्छी सरकारी स्कीम तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक बहुत ही अच्छी और रिस्क फ्री सरकारी स्कीम है। इसका मकसद है कि माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए बिना किसी चिंता के एक बड़ा फंड तैयार कर सकें। इस योजना पर मिलने वाला ब्याज 8.2% है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में सबसे ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बताया कि अब तक चार करोड़ से अधिक सुकन्या खाते खोले जा चुके हैं और इनमें कुल जमा राशि 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

कैसे बनेगा 72 लाख का फंड?

यहां भी पढ़े:  करोड़पति रिटायर्ड इंस्पेक्टर के ठिकानों पर विजिलेंस रेड,करीब 14 करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा

सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करने से 21 साल की मैच्योरिटी पर लगभग 72 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है। यानी, कुल 22.5 लाख रुपये निवेश कर आप तीन गुना से अधिक रिटर्न पा सकते हैं। योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं और बेटी के 21 साल की उम्र में खाता मैच्योर होता है।

सरकार ने यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की थी। इसका मुख्य उद्देश्य बेटी की एजुकेशन और शादी के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना और परिवार पर वित्तीय बोझ कम करना है। ब्याज दर हर तिमाही तय की जाती है और अक्टूबर–दिसंबर 2025 के लिए यह 8.2% तय की गई है। ब्याज हर महीने के न्यूनतम बैलेंस पर गणना होकर वित्तीय वर्ष के अंत में अकाउंट में जोड़ दिया जाता है।

यहां भी पढ़े:  डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि केवल 250 रुपये सालाना है, जबकि अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये सालाना किया जा सकता है। निवेश अवधि 15 साल है और मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है। निवेश की राशि एक साथ या कई किश्तों में जमा की जा सकती है। SSY में निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। इसके अलावा, जमा किए गए पैसे और ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता।

अगर कोई माता-पिता अपने बेटी के जन्म से ही हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करना शुरू करें, तो 21 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होगा। इस पर मिलने वाला कुल ब्याज 49.32 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। ऐसे में मैच्योरिटी अमाउंट करीब 71.82 लाख रुपये तक बन सकता है। खास बात यह है कि 15 साल बाद जमा बंद होने के बावजूद अगले 6 साल तक ब्याज कंपाउंड होता रहता है, जिससे रकम तेजी से बढ़ती है।

यहां भी पढ़े:  Saharanpur SSP की परीक्षा में सीओ प्रथम आए अव्वल, तीसरी बार मारी बाज़ी

इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे सिर्फ 250 रुपये सालाना से चालू किया जा सकता है, जिससे यह हर वर्ग के परिवार के लिए फायदेमंद है। छोटी रकम से नियमित निवेश करके भी माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक मजबूत और सुरक्षित फंड तैयार कर सकते हैं। SSY सिर्फ सुरक्षित निवेश नहीं बल्कि टैक्स बचत का भी बेहतरीन विकल्प है।

Advertisement