सलमान खान की असली कमाई कहां से होती है, जानते हैं स्टार्स का बिजनेस रहस्य

8
News Desk
Advertisement

बॉलीवुड में कई हीरो आए और गए, लेकिन सलमान का जलवा ही अलग है. आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान 60 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड में ‘भाईजान’ के नाम से मशहूर सलमान खान सिनेमा के पर्दे पर सुल्तान तो हैं ही साथ ही कमाई के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है. अक्सर फैंस को लगता है कि उनके चहेते सितारे की कमाई केवल फिल्मों या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से होती है, लेकिन असलियत इससे कहीं ज्यादा बड़ी है. सलमान खान ने पिछले तीन दशकों में खुद को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है. फोर्ब्स इंडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो सलमान खान करीब 2900 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं |

सिर्फ एक्टिंग फीस नहीं, मुनाफे में भी बड़ी हिस्सेदारी

आमतौर पर अभिनेता एक फिल्म के लिए फिक्स फीस लेते हैं, लेकिन सलमान खान का तरीका थोड़ा अलग है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वे अपनी हर फिल्म प्रोजेक्ट के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक की फीस वसूलते हैं. हालांकि, उनकी असली कमाई का राज ‘प्रॉफिट शेयरिंग’ में छिपा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान अपनी फिल्मों के मुनाफे में 60 से 70 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी रखते हैं. यानी फिल्म हिट होने पर प्रोड्यूसर से ज्यादा मुनाफा सलमान की जेब में जाता है. इसके अलावा, उनका अपना प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ (SKF) है, जिसने ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी सफल फिल्में बनाई हैं. प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का यह काम उनकी आय का एक बहुत मजबूत स्तंभ है |

यहां भी पढ़े:  Meesho में निवेश करना है लाभदायक या जोखिम भरा? जानिए विशेषज्ञों की राय

चैरिटी के साथ बिजनेस का स्मार्ट मॉडल

सलमान खान की नेटवर्थ में उनके फाउंडेशन ‘बीइंग ह्यूमन’ का बहुत बड़ा योगदान है. साल 2012 में शुरू हुआ ‘बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग’ ब्रांड आज एक अंतरराष्ट्रीय नाम बन चुका है. दिलचस्प बात यह है कि यह ब्रांड सिर्फ कपड़े बेचकर मुनाफा नहीं कमाता, बल्कि इसका एक बिजनेस मॉडल है जो सीधे सामाजिक कार्यों से जुड़ा है. इस ब्रांड के देश भर में 90 से ज्यादा स्टोर्स हैं और यूरोप व मिडिल ईस्ट में भी इसकी पहुंच है. यहां से होने वाली कमाई का इस्तेमाल फाउंडेशन के जरिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, जैसे हार्ट सर्जरी और कैंसर रोगियों की मदद के लिए किया जाता है. यह सलमान की एक ऐसी इनवेस्टमेंट है जो उन्हें दौलत के साथ-साथ दुआएं भी देती है |

यहां भी पढ़े:  महाराष्ट्र सरकार के कद्दावर मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा और सियासत में आया भूचाल

फिटनेस और ग्रूमिंग से करोड़ों की कमाई

सलमान खान को फिटनेस का आइकन माना जाता है और उन्होंने अपने इसी शौक को एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदल दिया है. उन्होंने ‘SK-27’ नाम से जिम की चेन शुरू की और उसके बाद ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग’ नाम से फिटनेस इक्विपमेंट की सीरीज लॉन्च की. आज देश के बड़े शहरों में उनके जिम और उपकरण इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान सलमान ने ग्रूमिंग मार्केट में भी कदम रखा और ‘FRSH’ नाम का ब्रांड लॉन्च किया. इसमें सैनिटाइजर से लेकर परफ्यूम तक के प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जो मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुके हैं |

यहां भी पढ़े:  आज फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम – क्या आपके शहर में मिली राहत? एक क्लिक में देखें नई रेट लिस्ट

टीवी और विज्ञापनों का बेताज बादशाह

बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी सलमान खान का एकछत्र राज है. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने के लिए वे मेकर्स से मोटी रकम वसूलते हैं. खबरों की मानें तो बिग बॉस के हालिया सीजन के लिए उन्होंने वीकली 45 से 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो किसी भी फिल्म की फीस से कम नहीं है. वहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में सलमान का चेहरा विश्वास का प्रतीक है. वे हीरो होंडा, रियलमी और ब्रिटानिया जैसे बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान एक विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. इन सभी जरियों से सलमान खान सालाना करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं, जो उन्हें देश के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल करता है |

Advertisement