तेलंगाना, दिल्ली या गोवा—कहां होता है UPI का सबसे ज्यादा इस्तेमाल? रिपोर्ट में खुलासा

2
News Desk
Advertisement

भारत में डिजिटल पेमेंट का चेहरा बन चुका UPI लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. हर महीने 20 अरब से ज़्यादा ट्रांजैक्शन और करीब 85% डिजिटल भुगतान UPI के ज़रिये हो रहे हैं. हालांकि, जब इन आंकड़ों को आबादी के हिसाब से देखा जाता है, तो एक अलग ही तस्वीर सामने आती है  रिपोर्ट के मुताबिक, देश में UPI का इस्तेमाल सभी राज्यों में एक समान नहीं है |

प्रति व्यक्ति इस्तेमाल में बड़ा फर्क

नवंबर 2025 तक के आंकड़ों में राज्यों के UPI ट्रांजैक्शन और उनकी वैल्यू को जनसंख्या से जोड़कर देखा गया. इसमें पता चला कि महाराष्ट्र जैसे बड़े और आर्थिक रूप से मजबूत राज्य में प्रति व्यक्ति UPI इस्तेमाल बिहार से करीब सात गुना ज़्यादा है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे नंबर पर मौजूद तेलंगाना में प्रति व्यक्ति ट्रांजैक्शन त्रिपुरा से छह गुना से अधिक दर्ज किए गए |

यहां भी पढ़े:  Post Office की स्कीम से आसान निवेश, सिर्फ ब्याज में कमा सकते हैं 4.5 लाख

दक्षिण और पश्चिम भारत आगे

दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्य इस मामले में सबसे आगे नज़र आते हैं. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राष्ट्रीय औसत से काफी ऊपर हैं. इसके उलट झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य नीचे की सूची में बने हुए हैं, जो डिजिटल भुगतान में बनी खाई को साफ दिखाता है |

छोटे लेकिन शहरी इलाके टॉप पर

जब आबादी का असर हटाया जाता है, तो छोटे और ज्यादा शहरी इलाके सबसे आगे निकल आते हैं. दिल्ली में एक व्यक्ति महीने में औसतन 23.9 UPI ट्रांजैक्शन करता है. इसके बाद गोवा (23.3), तेलंगाना (22.6) और चंडीगढ़ (22.5) का नंबर आता है. बड़े राज्यों में महाराष्ट्र करीब 17.4 ट्रांजैक्शन प्रति व्यक्ति के साथ सबसे मजबूत स्थिति में है, जहां QR कोड और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का व्यापक नेटवर्क है |

यहां भी पढ़े:  चांदी की कीमतें बढ़ीं, लेकिन 500 रुपए से भी किया जा सकता है निवेश

ट्रांजैक्शन वैल्यू में भी वही कहानी

सिर्फ ट्रांजैक्शन की संख्या ही नहीं, बल्कि रकम के मामले में भी यही रुझान दिखता है. तेलंगाना प्रति व्यक्ति महीने में करीब 34,800 रुपये के UPI पेमेंट के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद गोवा और दिल्ली का स्थान है. इससे साफ है कि इन राज्यों में लोग रोज़मर्रा के बड़े भुगतान के लिए भी UPI पर भरोसा कर रहे हैं |

पूर्व और उत्तर-पूर्व अभी पीछे

यहां भी पढ़े:  राज्यसभा में नहीं पहुंचा एक भी केंद्रीय मंत्री, सभापति ने की 10 मिनट कार्यवाही स्थगित

दूसरी ओर, त्रिपुरा और बिहार जैसे राज्यों में प्रति व्यक्ति महीने में चार से भी कम UPI ट्रांजैक्शन होते हैं. झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल भी इसी श्रेणी में आते हैं. उत्तर-पूर्व में तस्वीर मिली-जुली है अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में इस्तेमाल बेहतर है, जबकि त्रिपुरा और असम अभी पीछे हैं |

डिजिटल इकॉनमी की मल्टी-स्पीड हकीकत

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की डिजिटल इकॉनमी अलग-अलग रफ्तार से आगे बढ़ रही है. आगे चलकर इस अंतर को कम करने के लिए स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ाना, नेटवर्क कनेक्टिविटी सुधारना और छोटे दुकानदारों को तेज़ी से UPI से जोड़ना ज़रूरी होगा. तकनीक देशभर में मौजूद है, अब चुनौती उसके गहरे और समान इस्तेमाल की है |

Advertisement