पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा उलटफेर! घर से निकलने से पहले चेक करें आज के ताजा दाम, कितनी बची आपकी जेब

4
Advertisement

नई दिल्ली: . आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी हो चुके हैं. बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियां दाम लाइव करती हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹87.67 प्रति लीटर है. अगर आप टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो यहां आप अपने शहर के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.  

कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल के रेट: भारत में फ्यूल की कीमतें सेंट्रल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित की जाती हैं और देश की कई फैक्टर्स और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, किसी कीमत की अनुमति दी जाती है. इसका पालन डीजल रिटेलर्स और यूजर्स को सख्ती से पालन करना होता है. ऐसे कई कारक हैं जो या तो फ्यूल की कीमतों को नीचे लाते हैं या फिर उन्हें बढ़ाते हैं. 

यहां भी पढ़े:  स्टॉक्स में हरे निशान की वापसी, सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी 25,800 के ऊपर मजबूती से खुला

क्या हैं आपके शहर के पेट्रोल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹94.770
कोलकाता₹105.410
मुंबई₹103.540
चेन्नई₹100.80-0.1
गुड़गांव₹95.650.14
नोएडा₹95.120
बैंगलोर₹102.980.06
भुवनेश्वर₹101.350.42
चंडीगढ़₹94.300
हैदराबाद₹107.460
जयपुर₹104.720
लखनऊ₹94.690.12
पटना₹105.600.02
तिरुवनंतपुरम₹107.330.03

क्या हैं आपके शहर के डीजल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹87.670
कोलकाता₹92.020
मुंबई₹90.030
चेन्नई₹92.39-0.09
गुड़गांव₹88.100.13
नोएडा₹88.290
बैंगलोर₹91.040.05
भुवनेश्वर₹92.920.41
चंडीगढ़₹82.450
हैदराबाद₹95.700
जयपुर₹90.210
लखनऊ₹87.810.14
पटना₹91.830.02
तिरुवनंतपुरम₹96.210.03
यहां भी पढ़े:  तेल कंपनियों ने आज सुबह-सुबह दिया बड़ा झटका या मिली खुशखबरी
Advertisement