श्रावस्ती में दो समुदायों में कहासुनी के बाद मारपीट, लाठी-डंडे चले, मिर्च पाउडर फेंकने का आरोप; दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

4
Advertisement

श्रावस्ती के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के राजगढ़ गुलरिया में बीती देर शाम दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों समुदाय के लोग शांत नहीं हुए। बाद में थाने के बड़ी संख्या मे अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

यहां भी पढ़े:  विदा होते-होते जमकर बरस रहा मानसून, यूपी में बिजली गिरने से 22 की मौत; आज इन राज्यों में बदलेगा मौसम

बताया जा रहा है कि एक समुदाय के लोग अपने घर से निकलकर मंदिर की तरफ जा रहे थे। तभी आरोप है कि इसी दौरान दूसरे समुदाय से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों की तरफ से अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद मारपीट शुरू हो गई। हालाकि दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में पत्नी की आत्महत्या, पति गिरफ्तार: प्रताड़ना से तंग आकर 4 सितंबर को फांसी लगाकर दी थी जान

इस दौरान लाठी-डंडे भी चले, मुस्लिम पक्ष की महिलाओं पर मिर्च पाउडर फेंकने का भी आरोप लगा है। मारपीट में पुरुषों के साथ महिलाएं भी चोटिल और घायल हुई हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी धार्मिक स्थल को लेकर मामला चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि 29 सितंबर को राजगढ़ गुलरिया में दो समुदायों के बीच एक-दूसरे को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना हुई। दोनों पक्षों से घायल 5 से 6 व्यक्तियों का मेडिकल कराया गया है।

यहां भी पढ़े:  सनसनीखेज: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप!

उन्होंने आगे बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और एहतियात के तौर पर पुलिस पिकेट लगाया गया है।

Advertisement