अपराध और रहस्य की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाले महराजगंज जनपद में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। घुघली थाना क्षेत्र के पटखौली गाँव में मंगलवार देर शाम एक मंदिर के पास बगीचे में 23 वर्षीय युवक का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
लावारिस बाइक ने खोला राज
यह घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों को घुघली-शिकारपुर मुख्य मार्ग के किनारे एक लावारिस बाइक (UP 57 P 8571) खड़ी दिखी। शक होने पर ग्रामीणों ने बाइक से लगभग 100 मीटर अंदर जाकर देखा, तो उन्हें युवक का जला हुआ शव मिला। सूचना पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया।
कुशीनगर के युवक की हुई पहचान

मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के बाद एसपी सोमेंद्र मीना और सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी मदद से मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र निवासी सोमनाथ मोदनवाल के रूप में हुई है।
एसपी बोले- प्रथम दृष्टया आत्महत्या
इस मामले में एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे यह लगे कि पहचान छिपाने की कोशिश की गई हो।” हालांकि, पुलिस किसी भी आपराधिक संभावना को खारिज करने के लिए हर संभावित पहलू से गहनता से जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इस रहस्यमय घटना के बाद से पटखौली गाँव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव और तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं।