मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में शुक्रवार देर रात श्मशान घाट पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र की क्रिया के लिए जलती चिता से शव के अंग निकालते हुए एक तांत्रिक और उसके सहयोगी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना अजराड़ा निवासी गजेंद्र पुत्र बीरपाल की चिता पर हुई, जिनकी गुरुवार को हत्या कर दी गई थी और शुक्रवार देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
[tagDiv] Slide
प्रत्यक्षदर्शी: अंतिम संस्कार के बाद जब परिवार के सदस्य और अन्य ग्रामीण घर लौट गए थे, तभी जंगल में नलकूप (ट्यूबवेल) चलाने पहुंचे कुछ लोगों ने तांत्रिक को चिता से शव के अंग निकालते देखा।
मौके पर कार्रवाई: सूचना मिलते ही मृतक गजेंद्र के परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण श्मशान घाट पर जमा हो गए। उन्होंने देखा कि तांत्रिक चिता की अग्नि से मृतक के अधजले सिर और अन्य अंग निकालकर एक तरफ रख रहा था। तांत्रिक चिता की अग्नि का उपयोग कर एक बर्तन में चावल भी पका रहा था।
गिरफ्तारी: ग्रामीणों ने तांत्रिक बलजीत और उसके एक सहयोगी को मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ग्रामीणों की सूचना पर मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ से तांत्रिक और उसके सहयोगी को बचाकर थाने पहुंचाया।
ग्रामीण सुंदर ने तांत्रिक बलजीत और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।