श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी की। चोर शौचालय के रास्ते घर में दाखिल हुए और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। परिवार को सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ये है मामला
जोखवा बाजार निवासी राम लखन शर्मा ने बताया कि बीती रात भोजन के बाद उनका परिवार घर में सो गया था। सुबह जब परिवार की आंख खुली तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्सा भी खुला हुआ था, जिससे चोरी का पता चला।
परिवार के मुखिया राम लखन शर्मा के अनुसार करीब तीन लाख के जेवर चोरों ने चुरा लिए। चोरी की सूचना मिलते ही सिरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
हाल के दिनों में श्रावस्ती के कई इलाकों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। इन घटनाओं को लेकर गांव के लोग रात में जागकर पहरेदारी भी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।