श्रावस्ती: गांव को लूटने के धमकी भरे पत्र चिपकाए गए..लिखा- जितना पहरा दारी करोगे उतना लूटा जाएगा, गांव में बढ़ाई गई पुलिस गश्त

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भिनगा कोतवाली और मल्हीपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात लोगों ने चोरी और लूट की धमकी भरे पत्र चिपका दिए।

ये है मामला

दोनों पत्र गांवों को लूटने की तारीख और समय तक बताते हैं। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर रात में गश्त बढ़ा दी गई है।

भिनगा में दो गांवों को लूट की चेतावनी

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गौंडरा और भंगहा गांवों में चिपकाए गए नोटिस में लिखा गया है कि 30 सितंबर 2025 को रात 8 बजे से 3 बजे तक गांव लूटे जाएंगे। पत्र में साफ चेतावनी दी गई—“जितना पहरा दारी करोगे उतना लूटा जाएगा। बीच में आने वाला पहले अपने घरवालों को बता दे।” पत्र पढ़कर ग्रामीण सहम गए। गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर जांच की गई।

यहां भी पढ़े:  चंदा जुटाकर बेटे की लाश लेने आया पिता:बोले-अकेला सहारा था, वो भी नहीं रहा; झांसी में घर से 600Km दूर ट्रेन से गिरकर मरा

इसी तरह, मल्हीपुर थाना क्षेत्र में चिपकाए गए पत्र में चोरों ने बेगमपुर गांव को बचाने की चुनौती दी है। उसमें लिखा है—“आज रात 12 बजे चोरी करेंगे” और पांच गांवों के नाम गिनाए गए हैं—रानीसीर, बहोरवा, मानूडीह, कलन्दरी और बेगमपुर। पत्र में यह भी दावा किया गया कि चोरी करने के बाद कोई उन्हें पकड़ नहीं पाएगा। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर पुलिस ने 31 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया अभियान

पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

मामले पर क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में यह शरारती तत्वों का काम लग रहा है। अफवाह फैलाने के मकसद से इन पत्रों को चिपकाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है। साथ ही गांवों में रात की गश्त बढ़ा दी गई है।

यहां भी पढ़े:  श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिला और युवती की दबकर मौत, बच्चों समेत 18 घायल

पुलिस की अपील

सीओ सतीश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे पत्रों से गुमराह न हों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।

Advertisement