श्रावस्ती में घर में घुसकर चोरी..लाखों के जेवर और नगदी ले गए, पुलिस जांच में जुटी

2
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के माजरे ग्राम सभा में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। इस दौरान चोर लाखों रुपये के जेवरात और 20,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

 

ये है मामला

घटना देर रात करीब 12 बजे के बाद हुई, जब चोर घर में घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे थे। चोरी के सामान में लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकद राशि शामिल है।

यहां भी पढ़े:  इंदौर: बर्थडे पार्टी मना रहे युवक को चाकू घोंपा, हुई मौत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में चोरी के कई मामलों का खुलासा किया था, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर कोई विशेष अंकुश नहीं लग पाया है। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं और अपनी सुरक्षा के लिए रात-रात भर जागकर घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं, जिससे उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं।

यहां भी पढ़े:  सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की दो बेटियों ने रचा इतिहास, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में जीते दो गोल्ड मेडल
Advertisement