बलरामपुर: घरेलू विवाद में पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या,आरोपी पति मौके फरार

1
Advertisement

बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बिजुआ कला गांव में रविवार रात घरेलू विवाद ने एक हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।बताया गया कि गांव निवासी राम पारस ने घरेलू कलह के चलते अपनी 42 वर्षीय पत्नी सुनीता पर हमला कर दिया। आरोपी ने सुनीता को ईंट और लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई।

यहां भी पढ़े:  मथुरा: सिपाही की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पानी में फंसी कार से बुजुर्ग को निकाला

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के भाई राजकुमार (निवासी हरिहरपुर) की तहरीर पर आरोपी पति राम पारस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर: नाबालिग को भगाने वाला वांछित अभियुक्त 12 घंटे में गिरफ्तार, ‘मिशन शक्ति’ टीम ने लड़की को बचाया

मृतका का पारिवारिक विवरण

पुलिस के अनुसार, सुनीता की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी बरेली में हुई थी, जिससे उनकी एक बेटी है। लगभग 15 साल पहले उनकी दूसरी शादी राम पारस से हुई थी, जिससे उनका एक 15 वर्षीय बेटा है।

इस दर्दनाक वारदात के बाद परिजन और गांव वाले गहरे आक्रोश में हैं और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में मिशन शक्ति 5.0 के तहत मनचलों पर कार्रवाई: थाना क्षेत्र में छात्राओं को सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई 0

Advertisement