बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बिजुआ कला गांव में रविवार रात घरेलू विवाद ने एक हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।बताया गया कि गांव निवासी राम पारस ने घरेलू कलह के चलते अपनी 42 वर्षीय पत्नी सुनीता पर हमला कर दिया। आरोपी ने सुनीता को ईंट और लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के भाई राजकुमार (निवासी हरिहरपुर) की तहरीर पर आरोपी पति राम पारस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतका का पारिवारिक विवरण
पुलिस के अनुसार, सुनीता की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी बरेली में हुई थी, जिससे उनकी एक बेटी है। लगभग 15 साल पहले उनकी दूसरी शादी राम पारस से हुई थी, जिससे उनका एक 15 वर्षीय बेटा है।
इस दर्दनाक वारदात के बाद परिजन और गांव वाले गहरे आक्रोश में हैं और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।









































