बलरामपुर: पुलिसकर्मी बनकर ठग ने बैट्री कारोबारी से ₹21,000 ठगे

6
Advertisement

बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा कस्बे में एक अज्ञात ठग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बैट्री कारोबारी मोहम्मद कलीम से ₹21,000 की ठगी कर ली।

ठगी की वारदात
ठग की पहचान: 6 नवंबर की शाम करीब 7:38 बजे, खाकी वर्दी जैसे कपड़े और हेलमेट पहने एक व्यक्ति बाइक से कलीम की दुकान पर पहुंचा। उसने खुद को पचपेड़वा थाने का कर्मचारी बताया।

यहां भी पढ़े:  सरकारी भवन परिसर को बनाया वाहन स्टैंड, अवैध वसूली:श्रावस्ती में कार्तिक पूर्णिमा मेले में मनमानी, कार्रवाई की मांग

झांसा: ठग ने कहा कि थाने के लिए तीन इनवर्टर और तीन बैटरियां चाहिए, जिसके बदले पुरानी छह बैटरियां कबाड़ में ले ली जाएंगी।

पैसों की मांग: कलीम उसके साथ थाने तक गया। थाने के गेट पर ही ठग ने “दीवान जी को देने” का बहाना बनाकर कलीम से ₹21,000 नकद ले लिए।

यहां भी पढ़े:  सीताद्वार मेले में श्रद्धालुओं, दुकानदारों का आना-जाना शुरू:श्रावस्ती में 5 नवंबर से लगेगा मेला; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फरार: ठग ने कलीम से कहा कि वह बैटरियां अंदर लाए, जबकि वह चाबी लेकर आता है। जैसे ही व्यापारी रिक्शे से सामान लेकर थाने के अंदर गया, खाकी वर्दी वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच शुरू
पीड़ित कलीम ने थाना प्रभारी पचपेड़वा को लिखित शिकायत दी है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार घायल:लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय व्यापारियों ने ऐसे किसी भी सरकारी खरीद पर पहले पहचान सुनिश्चित करने की अपील की है।

Advertisement