प्रयागराज: पेड़ पर चढ़े बंदर ने लुटाए 500 के नोट, लूटने के लिए जमा हुई भीड़

83
Advertisement

प्रयागराज की सोरांव तहसील में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है, जहां एक बंदर ने पेड़ से 500-500 रुपये के नोटों की ‘बारिश’ कर दी।

घटना सोरांव तहसील (गंगानगर जोन) की है। एक युवक रजिस्ट्री कराने के लिए अपनी बाइक से तहसील आया था। इसी दौरान, एक शरारती बंदर ने उसकी बाइक से रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। बंदर बैग लेकर एक पेड़ पर चढ़ गया और उसमें से 500 रुपये के नोट निकालकर नीचे फेंकने लगा।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में भगवती जागरण का आयोजन: युवा कमेटी ने कराया, भक्ति संगीत और झांकियों से लोग झूमे

अचानक नोटों की बारिश होते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग नोटों को बटोरने लगे। हालांकि, बाद में वहां मौजूद नेक लोगों ने इकट्ठे किए गए नोट युवक को वापस लौटा दिए। इस अजीबोगरीब घटना ने तहसील परिसर में खूब सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement