दिवाली कंदील में दिखी ठाकरे परिवार की एकजुटता, उद्धव–राज की साथ वाली तस्वीर ने खींचा ध्यान

24
Advertisement

इस साल दिवाली के मौके पर महाराष्ट्र की राजनीति और रोशनी का दिलचस्प संगम देखने को मिला. दक्षिण मुंबई की एक सड़क पर लगाए गए खास दिवाली कंदील में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की साथ वाली तस्वीरें नजर आईं. इस अनोखे कंदील ने स्थानीय नागरिकों और राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. देखें तस्वीरें- (Pics/Ashish Raje)

यहां भी पढ़े:  बोईसर रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास बनाने की योजना का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश

कंदील के एक हिस्से पर जहां उद्धव और राज ठाकरे की साथ वाली तस्वीर दिखाई दे रही है, वहीं दूसरे हिस्से में ठाकरे परिवार की नई पीढ़ी — आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे की तस्वीरें भी लगाई गई हैं.

दिवाली की रोशनी में चमकती यह कंदील राजनीतिक एकता और पारिवारिक रिश्तों की झलक पेश करती दिखाई दी.

बुधवार को उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.

यहां भी पढ़े:  मुंबई के सरकारी अस्पतालों में कम कीमत वाली दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 24x7 जेनेरिक दवा स्टोर खुलेंगे




नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियाँ हैं और जब तक इन गलतियों को सुधारा नहीं जाता, तब तक बीएमसी चुनाव टालने की मांग की जानी चाहिए.

उद्धव और राज ठाकरे के बीच हाल के दिनों में बढ़ती नज़दीकियाँ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

यहां भी पढ़े:  RAILWAY MEGABLOCK ON SUNDAY 05.10.2025 CENTRAL, HARBOUR & TRANSHARBOUR LINE Mega Block on 05.10.2025

दोनों नेताओं की लगातार हो रही मुलाकातों ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले संभावित राजनीतिक गठबंधन की अटकलों को और हवा दी है.

राजनीति के बीच दिवाली की इस रंगीन झलक ने न केवल ठाकरे परिवार की तस्वीर को एकजुट रूप में दिखाया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि आने वाले महीनों में महाराष्ट्र की सियासत में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement