Punjab: सरहिंद स्टेशन पर टला बड़ा हादसा; अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

18
Advertisement

अमृतसर सहरसा गाड़ी संख्या 12204 गरीब रथ ट्रेन में पंजाब के सरहिंद स्टेशन के करीब शनिवार सुबह आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 19 नंबर बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। रेलवे अधिकारियों ने तेजी से यात्रियों को सुरक्षित रूप से अन्य डिब्बों में शिफ्ट किया। राहत की बात यह रही कि आग पर काबू पा लिया गया और किसी की जान नहीं गई।

Punjab Train Fire: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) की एक बोगी में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, 19 नंबर कोच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

यहां भी पढ़े:  बेडरूम में दीया जलाना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या कहते हैं वास्तु, धार्मिक मान्यताएं और पॉजिटिव एनर्जी से जुड़ी सच्चाई

जैसे ही धुआं उठता दिखा, लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को तुरंत रोका। उसी समय रेलवे अधिकारियों ने फुर्ती दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से अन्य डिब्बों में शिफ्ट किया। राहत की बात यह रही कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। अफरातफरी में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

यहां भी पढ़े:  उत्तराखंड में लव जिहाद, हिंदू बनकर लड़की को होटल ले गया युवक; फर्जी पहचान पत्र भी

सुबह 7 बजे मिली आग लगने की सूचना
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन ने सुबह करीब 7 बजे सरहिंद स्टेशन को पार किया था, तभी एक यात्री ने बोगी से धुआं उठते देखा। तुरंत चेन खींचकर उसने ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद धुआं और आग की लपटें तेज होती गईं, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

कई यात्रियों का सामान बोगी में ही छूट गया
अफरातफरी के दौरान यात्रियों ने जल्दी-जल्दी ट्रेन से बाहर निकलना शुरू किया, जिसके चलते कुछ लोग गिरकर घायल हो गए। कई यात्रियों का सामान बोगी में ही छूट गया। पास की अन्य बोगियों के यात्री भी सुरक्षा के चलते नीचे उतर आए।

यहां भी पढ़े:  क्रिकेट इतिहास के अजब-गजब किस्से: मैच रोका गया जलते टोस्ट और तली गेंद की वजह से

यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट किया गया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह बुझा ली गई है और सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया गया है। ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य सहरसा के लिए रवाना होगी। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है।

Advertisement