मुंबई में एक बार फिर बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है, मंगलवार शाम को बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई.
Mumbai Heavy Rain: नवी मुंबई (Navi Mumbai) में एक बार फिर बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है, मंगलवार शाम को बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई. कुछ दिन पहले भी बारिश हुई थी. ऐसा माना जा रहा था की अब मानसून लौट चूका है. लेकिन बारिश हो गई. बता दें की महाराष्ट्र (Maharashtra) के जिलों में आईएमडी ने बारिश की चेतावनी दी है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 21 अक्टूबर से अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इससे दीवाली की तैयारियों और त्योहार के कार्यक्रमों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से नमी पश्चिम की ओर बढ़ रही है, जिसके असर से महाराष्ट्र में बारिश की संभावना बनी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.