बदायूं में यातायात सिपाही की सतर्कता से बची चालक की जान, सड़क पर ही दिया सीपीआर

12
बदायूं में यातायात सिपाही की सतर्कता से बची चालक की जान, सड़क पर ही दिया सीपीआर
Advertisement

 

 

बदायूं। शहर के इंद्राचौक इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया, जब ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने त्वरित निर्णय लेते हुए एक पिकअप चालक का जीवन बचा लिया। अचानक दिल का दौरा पड़ने से चालक बेहोश होकर वाहन में गिर पड़ा था। इस दौरान यदि कुछ मिनट और देरी होती, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

ये था मामला 

जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक सिपाही प्रभात श्रीवास्तव रोज की तरह इंद्राचौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। तभी अचानक एक पिकअप वाहन बीच सड़क पर रुक गया और पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जब सिपाही प्रभात वहां पहुंचे तो देखा कि चालक स्टेयरिंग पर झुका हुआ बेहोश पड़ा है और उसके शरीर में किसी भी तरह की हरकत नहीं हो रही थी।

यहां भी पढ़े:  परतावल: सैकड़ों साल पुराना पीपल का वृक्ष गिरा, यज्ञशाला क्षतिग्रस्त

स्थिति समझते ही सिपाही ने बिना समय गंवाए चालक को नीचे उतारा और दिल का दौरा पड़ने की आशंका के चलते तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। उनकी कोशिशों से कुछ ही पलों बाद चालक में हल्की सांस की प्रतिक्रिया आने लगी। इसके बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

यहां भी पढ़े:  आज रात से बदले अंदाज में दिखेंगे यूपी पुलिस के जवान, ठंड की वजह से हुआ वर्दी में बदलाव

लोग कर रहे सराहना

अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने भी पुष्टि की कि चालक को गंभीर हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों के अनुसार, यदि मौके पर तुरंत सीपीआर न दिया जाता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता था। चिकित्सक फिलहाल चालक की हालत स्थिर बताते हैं।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को नजदीक से देखा और सिपाही प्रभात श्रीवास्तव की त्वरित प्रतिक्रिया और मानवता से भरे कार्य की प्रशंसा की। वहीं, पुलिस विभाग ने भी यातायात पुलिस के इस भूमिका को सराहनीय बताया है।

यहां भी पढ़े:  दो धमाके, पांच जानें और चार घंटे का आतंक: अयोध्या में आपातकालीन जांच

 

Advertisement