फिरोजाबाद: जिले की सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश कई गंभीर मामलों में वांछित था और इस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ में बदमाश घायल
सिरसागंज थाना पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर इस हिस्ट्रीशीटर की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
बरामदगी और दर्ज मामले
बरामदगी: गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अपराधिक इतिहास: यह हिस्ट्रीशीटर कई सालों से फरार चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
NBW जारी: पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी किया गया था।