Kanpur: सिपाही ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई युवती ने पुलिसकर्मी को खींचकर चौकी पहुँचाया

7
Kanpur: सिपाही ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई युवती ने पुलिसकर्मी को खींचकर चौकी पहुँचाया
Advertisement

कानपुर के गुरुदेव चौकी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर छेड़खानी और अभद्रता का गंभीर आरोप लगा है। आरोपित सिपाही को स्थानीय युवती ने मौके पर ही पकड़कर कॉलर से थामते हुए सीधे चौकी तक ले आई। इस दौरान महिला ने जोरदार विरोध जताते हुए न्याय की मांग की।

ये था मामला

घटना गोल चौराहा इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता युवती की बहन स्टांप पेपर लेने के लिए बाजार गई थी, तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे रोककर बातचीत करने का प्रयास किया। महिला के अनुसार, सिपाही पहले उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा और लगातार पीछा करते हुए टिप्पणी करता रहा।

यहां भी पढ़े:  Aaj ka Rashifal: धन, करियर और रिश्तों पर कैसा रहेगा दिन; पढ़े अपना राशिफल

जब युवती ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि पुलिसकर्मी ने अपनी नेम प्लेट हटाकर जेब में रख ली, ताकि पहचान छिपाई जा सके। स्थिति को बिगड़ता देख पीड़िता ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ा और लोगों के सामने उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद उसे खींचकर गुरुदेव चौकी तक ले आई, जहाँ काफी देर तक हंगामा होता रहा।

यहां भी पढ़े:  ट्रंप ने खुद की जमकर तारीफ की कहा- मेरे पास अच्छे नंबर, फिर लडूंगा चुनाव

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी मामले को दबाने और सिपाही से माफी मंगवाकर समझौता करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुँच गया।

एसीपी ने दी जानकारी 

एसीपी सुमित रामटेके ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप गंभीर पाए गए हैं। आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के खिलाफ किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  ‘नहाय खाय से लेकर ऊषा अर्घ्य तक…’, जानें छठ पूजा का महत्व और विधि

 

Advertisement