भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए और टीम को 247 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। भारतीय टीम को प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय पारी लड़खड़ा गई। ऐसे में हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को पटरी पर लेकर आईं। हरलीन 46 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं जेमिमा ने 32 रन की पारी खेली। 159 रन पर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में स्नेह राणा ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। स्नेह राणा के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने 20 गेंद में 35 रन की आतिशी पारी खेलकर भारत को 250 रन के करीब पहुंचा दिया। भारतीय टीम 50वें ओवर में 247 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं 2-2 विकेट कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल की झोली में गए। एक-एक सफलता रमीन शमीम और नस्तारा संधु को मिली।ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम प्रारूपों में 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें से भारत ने 24 और पाकिस्तान ने तीन जीते हैं। पाकिस्तान को तीनों जीत टी20 प्रारूप में मिली है। वनडे क्रिकेट में भारत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है जिसमें भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 11 मैच जीते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सेना का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग-11:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम:
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नाशरा संधू, सादिया इकबाल
ऐसी हैं दोनों टीम :
भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम:
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार , सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह।