आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

4
Advertisement

श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य अभियान जारी है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं”। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. प्रदेश के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी घटना का जायजा लेने तुरंत मौके पर पर पहुंचे हैं। मंदिर के अधिकारियों से बात की गई. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यहां भी पढ़े:  भारतीय टीम तक पहुंचने में छह साल लगने का लाभ मिला : अभिषेक

            download 21download 20

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है। पीएम ने लिखा कि ‘मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने लोगों को खोया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हर एक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’ PM ने घायलों को स्वस्थ होने की कामना भी की।

यहां भी पढ़े:  जनपद श्रावस्ती की थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस, एसओजी टीम, चंडीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त कार्यवाही में रु0 500 के 239 जाली नोट बरामद ( रु0 1,19,500/-) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार श्रावस्ती।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस एवं SSB के संयुक्त ऑपरेशन के क्रम में SSB कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरूण के नेतृत्व मे थाना हरदत्तनगर गिरन्ट, एसओजी श्रावस्ती व पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 चण्डीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दि0- 13.10.2025 *कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान मालिक शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के दुकान के काउन्टर से कूटरचित जाली मुद्रा 500 रूपये के कुल 239 नोट बरामद हुए जिसकी कीमत मु0 1,19,500/- रू0 है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 21/2025 धारा 178,179,180 BNS थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ़ में दि0- 26.09.2025 को पंजीकृत किया गया था नियमानुसार राज्य चण्डीगढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद रूपयो व अभियुक्त शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता नि0 उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार पूछताछ का विवरण- जांच मे पाया गया कि उपरोक्त अभियुक्त अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है यह गैंग राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़ व अन्य़ राज्यो मे सक्रिय है। यह लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जाली नोटो के ग्राहक तलाशते थे व अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा फेसबुक पर पेज आपरेट किया जाता है जिसके माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो से संपर्क स्थापित कर जाली नोटो को भेजता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने कई व्यक्तियो को जाली नोटो को भेजा था। पुलिस द्वारा प्रकरण मे अन्य संलिप्त अभियुक्तो की गहनता से जांच की जा रही है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 21/2025 धारा 178,179,180 BNS थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ गिरफ्तारी स्थान कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान *गिरफ्तारी टीम*- 1.अमरेन्द्र कुमार वरूण कमांडेंट SSB 2 अमित शर्मा असिसटेंट कमांडेंट SSB 3.नि0 महिमा नाथ उपाध्याय प्रभारी थाना हरदत्त नगर गिरंट 4.उ0नि0 नितिन यादव प्रभारी स्वाट टीम 5.ASI पवन कुमार थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ 6.आ0 वीरेन्द्र यादव स्वाट टीम 7.आ0 रिषभ गौड़ स्वाट टीम

आंध्र प्रदेश CMO ने दी हादसे की जानकारी

आंध्र प्रदेश CMO की तरफ से अभी तक भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की बात कही गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एकादशी के मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके चलते अचानक भगदड़ का माहौल बन गया। बता दें कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी भगदड़ वाली जगह पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी के लिए मंदिर के अधिकारियों से भी बातचीत की। उनका कहना है कि ‘यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।’

यहां भी पढ़े:  14,000 किलोमीटर की रेंज, तबाही का दूसरा नाम है ये मिसाइल……..ट्रंप दिख रहे परेशान

उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी जताया दुख

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘मंदिर में मची भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि इस घटना में घायलों को बेहतर इलाज उपचर मिले।’

Advertisement