रूधौली तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रूधौली तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

11
Advertisement

बस्ती – शनिवार को जनपद बस्ती के रूधौली तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारी को प्राप्त जनशिकायत को निर्धारित समय–सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण व समस्याओं का निस्तारण करें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं उप जिलाधिकारी रूधौली मनोज कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 10, पुलिस 09, विकास 02, विद्युत 02, पूर्ति 01, तथा नगर पंचायत के 04और PWD 01मामलें आये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार रूधौली, नयाब तहसीलदार नीरज सिंह वी डी ओ रुदौली योगेन्द्र राम त्रिपाठी,सप्लाई इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पांडे खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ADO विद्युत बी पी सिंह अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी करने वाले 04 अन्तर्जनपदीय चोरों को चोरी गये माल के साथ किया गया गिरफ्तार*
Advertisement