जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही 05 शिकायतों का कराया निस्तारण
भूमि विवादों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए निस्तारण-जिलाधिकारी
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का समय से करें निस्तारण थानाध्यक्षगण-पुलिस अधीक्षक

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की अध्यक्षता में तहसील इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया तथा सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान प्रार्थी बच्चाराम पुत्र मनीराम निवासी बेलहाराघव तहसील इकौना के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गाटा संख्या 23 रकबा 1.303 हेक्टेयर में प्रार्थी का हिस्सा 0.372हे0 है। परन्तु प्रार्थी के उक्त गाटा में अंश गलत दर्ज है, जिसे दुरूस्त कराने हेतु प्रार्थी ने गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराया जाए। इस प्रकार प्रार्थी की शिकायत का तुरन्त निस्तारण किया गया।
इसके अलावा प्रार्थी निर्भयदास पुत्र कोयले निवासी अंधरपुरवा परगना व तहसील इकौना के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के गाटा संख्या 216 व 196 में नाम निर्मलदास है, जो गलत दर्ज है। नई खतौनी बनते समय गलत फीड हो गया है। जिसे सही कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी इकौना को डाटा सही कराने हेतु निर्देशित किया तथा मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं प्रार्थी शिवकुमार मिश्र पुत्र धर्मदत्त मिश्र निवासी रामपुर पैड़ा तहसील इकौना के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में उनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 06 माह पूर्व आवेदन किया गया था। परन्तु अभी तक नहीं बन सका है। जिसे बनवाने हेतु प्रार्थी ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रमाणपत्र निर्गत किया जाए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस के आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार जनपद में क्रमशः तहसील जमुनहा एवं तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील तथा ब्लाक स्तर के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस भिनगा में 06 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील जमुनहा में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, क्षेत्राधिकारी इकौना, तहसीलदार इकौना, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, खण्ड विकास अधिकारी इकौना व गिलौला सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।




































