हरी झंडी दिखाकर बाइक जागरूकता रैली को किया गया रवाना

श्रावस्ती।पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के आदेशों के क्रम में प्रदेश में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में यातायात जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात माह नवम्बर मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है।जिसके क्रम में जनपद श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा पुलिस लाइन श्रावस्ती में
बाइक रैली पुलिस लाइन से निकल कर ईदगाह तिराहा,अस्पताल तिराहा, पुरानी बाजार, को0 भिनगा, दहाना तिराहा, ईदगाह तिराहा होते हुये वापस पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यातायात निदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के क्रम में एक माह का जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज पुलिस लाइन श्रावस्ती से की जा रही है श्रावस्ती जनपद वासियों को प्रवर्तन और जागरूकता के संबंध में संदेश दिए जाने के लिए रैली निकाली गई है जिसमें एक माह तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों के स्कूलों, सार्वजनिक स्थानो में चलाया जाएगा और साथ में प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जाएगी उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा खुद यातायात नियमों का पालन किया जाएगा तथा आमजन को भी यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा।उन्होने जनपद वासियों से अपील की कि “दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएँ तथा चार पहिया चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन को उचित स्थान पर पार्क करें एवं वाहन संबंधी सभी कागजात साथ रखें। टैम्पो चालक ओवरलोड सवारियाँ न बैठाएँ तथा तेज गति या शराब पीकर वाहन न चलाएँ।यातायात माह का उद्देश्य आमजन में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।”
यातायात माह शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी यातायात/इकौना भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह, यात्री मालकर अधिकारी श्री महेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा राजकुमार सरोज, प्रभारी यातायात मो0 शमीम एवं यातायात के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।




































