श्रावस्ती।बल में भर्ती से पूर्व आयोजित प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन समारोह माननीय पूर्व सांसद/जिला पंचायत अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की बाह्य सीमा चौकी तुरुसमा में सम्पन्न हुआ।यह कार्यक्रम कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा के दिशा-निर्देशन में तथा श्री ललेंद्र रत्नाकार, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमान्डेंट) एवं श्री गोबर्धन पुजारी, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक उप निरीक्षक विजय राम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग में भाग लेने वाले 395 भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र वितरित किए गए।समारोह को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमान्डेंट ललेंद्र रत्नाकार ने अपने प्रेरणादायी भाषण में कहा कि “सशस्त्र सीमा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। यह प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाती है, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास एवं राष्ट्र सेवा की भावना भी विकसित करती है। यदि युवा निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो निश्चित रूप से वे बल में चयनित होकर देश सेवा का गौरव प्राप्त करेंगे।उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगामी भर्तियों के लिए पूरी निष्ठा और लगन से तैयारी करने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि पूर्व सांसद/जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा जी ने एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए किए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत आज उपस्थित युवाओं में जोश और जज्बा देखने को मिला है उसके लिए एसएसबी बधाई के पात्र है। मुझे आज इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ और इतनी बड़ी संख्या में युवाओं से मिलने का सौभाग्य प्राप्त इसीलिए में अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहा हूं। मैं कमाडेंट 62वीं वाहिनी का आभार व्यक्त करता हूं कि आप सीमावर्ती युवाओं/नागरिकों को सही दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात युवाओं के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली ।कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सभी प्रशिक्षित युवाओं ने सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया।समापन समारोह के दौरान उदय नारायण त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि, एसएसबी के अधिकारी, गोवर्धन पुजारी, उपकमांडेंट, अमित शर्मा सहायक कमांडेंट, राजकुमार सहायक कमांडेंट, एच नाभा चन्द्र, सहायिक कमांडेंट प्रगटा साई, सहायक कमाडेंट एवं क्षेत्र के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

































