अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेश के अनुपालन में, श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में माघ-मेला सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01/02.01.2025 को प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन सुलतानपुर के प्लेट फार्म न0- 01 पर एक बैग लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला जिसमें 01 चाँदी का सिक्का, 01 चाँदी का सिंदूरदान, 13980रू नगद व अन्य सामान कुल कीमती करीब 90000रू0 का सामान था। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। बैग में मिले आधार कार्ड के माध्यम से बैग स्वामी को सूचित किया गया। बैग स्वामी ********** नि0 आजाद नगर थाना को0 नगर सुलतानपुर थाने पर उपस्थित आई व बताया ये मेरा बैग है, जो ट्रेन कोटा-पटना एक्स0 से यात्रा के दौरान जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर उतरते समय छूट गया था। पीड़िता को बैग देकर थाने से खुशी-खुशी रुखसत किया गया। पीड़िता व परिजनों द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

































