*श्रीमान जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल* व *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा शहर बलरामपुर में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु *वीरविनय चौराहा* पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
विसर्जन कार्यक्रम के दौरान संवेदनशील स्थानों की **ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी** की जा रही है, ताकि पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री* एवं *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री डी0के0 श्रीवास्तव* ने भी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिस बल को सतर्क रहते हुए जनमानस में शांन्ति, सुरक्षा व सहयोग की भावना बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
*जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है।*