राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रावस्ती पुलिस ने श्रद्धासुमन अर्पित कर लिया आदर्शों पर चलने का संकल्प

12
Advertisement

 

 

श्रावस्ती।आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा पुलिस लाईन क्वार्टर गार्द व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम द्वारा पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा द्वारा कोतवाली भिनगा पर तथा समस्त थाना/चौकी में प्रभारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दोनों महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया तथा सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, धूम्रपान व अन्य किसी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन न करने,आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखनें तथा समाज को जागरूक करने व एकता व अखंडता को अक्षर बनाए रखने हेतु पुलिसकर्मियों ने शपथ ली l

यहां भी पढ़े:  Pakistan को धूल चटाकर नौंवी बार एशिया कप चैंपियन बना भारत, PM मोदी के ट्वीट ने लगाई मिर्ची, सूर्यकुमार बोले- असली ट्रॉफी देशवासियों के दिल को जीतना

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कि देश की आजादी में महात्मा गांधी ने अपने अहिंसक आन्दोलन के माध्यम से अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया। तथा महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाकर पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया, जबकि लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और सादगी से देश को प्रगति की ओर अग्रसर किया। उनके आदर्श हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांधी जी का सत्य और शास्त्री जी का अनुशासन हमें अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा देते हैं, और पुलिस विभाग इन आदर्शों के प्रति सदैव समर्पित रहेगा।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण किया गया।

यहां भी पढ़े:  छात्राओं को 'मिशन शक्ति' के तहत किया गया जागरूक।*

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी इकौना भरत कुमार पासवान,क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

🇭🇹 शपथ 🇭🇹

“मैं निष्ठापूर्वक शपथ लेता हॅू कि मैं देश की आजादी और राष्ट्र की एकता की रक्षा करने और मजबूत बनाने के कार्य में तन-मन से योगदान दूंगा, मैं यह प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं कभी हिंसा का प्रयोग नही करूंगा और मेरा विश्वास है कि वर्ग,भाषा,प्रांत तथा अन्य सभी राजनैतिक एवं आर्थिक विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल किया जाना चाहिए।”

यहां भी पढ़े:  मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
Advertisement