एसएसबी 62वीं वाहिनी भिनगा में माँ दुर्गा की भव्य पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

12
Advertisement

 

 

 

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के वाहिनी मुख्यालय परिसर में महानवमी के पावन अवसर पर एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व वाहिनी कमान्डेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण द्वारा किया गया।

इस अवसर पर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जवानों एवं उनके परिवारजन सम्मिलित हुए। संध्या काल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी, जहाँ बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कमान्डेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने महानवमी की शुभ बेला पर सभी जवानों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे अवसर सामूहिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर एवं सामाजिक समरसता को और सुदृढ़ करते हैं।इस कार्यक्रम के माध्यम से जहाँ धार्मिक आस्था का माहौल बना, वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों ने सभी के बीच उत्साह एवं आनंद का संचार किया।

यहां भी पढ़े:  थाना हर्रैय्या पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित 03 वारंटी गिरफ्तार*
Advertisement