रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
कोठीभार/महराजगंज।
कोठीभार थानाक्षेत्र के कारीडीहा ग्रामसभा में सोमवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एक अज्ञात और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
*कैसे हुई घटना?*
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम करीब छह बजे कारीडीहा गांव के पास मुख्य मार्ग पर हुआ। करमही गांव निवासी सोनू और पादरी उर्फ मीरगंज निवासी सुग्रीव अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आए एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
> दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
>
*राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल।*
* घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।चिकित्सकों ने बताया कि घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
*पुलिस का बयान।*
इस संबंध में कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “यह दुर्घटना एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

































