अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में रात्रि गणना के दौरान रिक्रूट आरक्षियों एवं उनके प्रशिक्षकों का औचक निरीक्षण किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उन्हें पुलिस सेवा की गरिमा, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं समयपालन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि प्रशिक्षण काल भविष्य की सेवा का आधार होता है, इसलिए इस अवधि में प्रत्येक रिक्रूट को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए।

महोदय ने प्रशिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी तथा रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती, कानून की जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण देने पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं संवेदनशील समाधान सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैरकों, मेस, प्रशिक्षण स्थल एवं परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन की स्थिति का भी जायजा लिया गया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश देते हुए सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए।
अंत में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को मेहनत, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण पूर्ण कर एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील पुलिसकर्मी बनने के लिए प्रेरित किया।

































