बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना सादुल्लानगर क्षेत्रान्तर्गत हुई झपटमारी की घटना का किया गया सफल अनावरण, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से घटना से संबंधित 4270 रुपया धनराशि बरामद

19
Advertisement

*धटना का संक्षिप्त विवरण –* वादी श्री कल्लू पुत्र जानकी प्रसाद नि0 अचलपुर धाट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 06.06.25 को थाना सादुल्लानगर में तहरीरी सूचना दी गयी कि इण्डियन बैंक शाखा रामपुर अरना से पैसा निकालकर घर जाते समय 02 अज्ञात अपराधियो द्वारा मेरे झोले में रखे पैसा को झपट्टा मार कर लेकर भाग जाने के सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 57/25 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना सादुल्लानगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी उक्त घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* के निर्देशन में व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सादुल्लानगर श्री सत्येन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में –


थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 57/25 धारा 304(2),317(4) बीएनएस से संबंधित अभियोग का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्त प्रीतम कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चेरुईया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से झपटे गये रुपयो में से 4270 रुपये बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार शातिर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बलरामपर सहित आसपास के जनपद बस्ती , अयोध्या, संतकबीर नगर, गोरखपुर, सुल्तानपुर कुल 22 अभियोग पंजीकृत है।

यहां भी पढ़े:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल नेतृत्व में की गयी कार्यवाही --*

*पूछताछ का विवरण -* अभियुक्त से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया गया कि दिनाँक 06.06.25 को मैं व मेरा साथी थाना क्षेत्र सादुल्लानगर में आकर रामपुर अरना बैंक के पास रेकी कर बैंक से पैसा निकालकर जा रहे एक व्यक्ति के साइकिल के हैण्डिल में काली पन्नी में टंगे रुपयो को झपटामार कर लेकर भाग गये थे।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 4270 रुपया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –*
1. प्रीतम कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चेरुईया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
*अभियुक्त का पूर्व अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0स0 381/2022 धारा 120बी/392/411 भादवि0 थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती ।
2. मु0अ0स0 0079/2015 धारा 34/417/419/420 भादवि0 थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।
3. मु0अ0स0 188/2021 धारा 379/411 भादवि0 थाना मुडेरवा जनपद बस्ती ।
4. मु0अ0स0 93/2022 धारा 419/420 भादवि0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
5. मु0अ0स0 189/2022 धारा 419/420 थाना नगर जनपद बस्ती ।
6. मु0अ0स0 195/2022 धारा 411/419/420 थाना नगर जनपद बस्ती ।
7.मु0अ0स0 134/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
8. मु0अ0स0 273/2019 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर जनपद अयोध्या ।
9. मु0अ0स0 528/2019 धारा 379/411 भादवि0 थाना को0 नगर जनपद अयोध्या ।
10. मु0अ0स0 591/2019 धारा 379/411 भादवि0 थाना को0 नगर जनपद अयोध्या ।
11. मु0अ0स0 695/2019 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर जनपद अयोध्या ।
12. मु0अ0स0 256/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
13. मु0अ0स0 743/2015 धारा 420 भादवि0 थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
14. मु0अ0स0 89/2022 धारा 379 भादवि0 थाना बेलहरकला जनपद संतकबीर नगर ।
15. मु0अ0स0 256/2019 धारा 379/411 भादवि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
16. मु0अ0स0 94/18 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर ।
17. मु0अ0स0 126/2018 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर ।
18. मु0अ0स0 217/2022 धारा 34/406/411/420 भादवि0 थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
19. मु0अ0स0 313/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
20. मु0अ0स0 71/2018 धारा 379/411 भादवि0 थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या ।
21. मु0अ0स0 118/2022 धारा 406/420 भादवि0 थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
22. मु0अ0स0 125/2022 धारा 379 भादवि0 थाना खजनी जनपद गोरखपुर

यहां भी पढ़े:  मुझे बिल क्लिंटन बहुत पसंद, मेरे उनसे हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
1. उ0नि0 अरुण कुमार यादव
2. हे0का0 सत्यान्नद यादव
3. का0 मुरारीलाल
4. का0 हरिगोविन्द

Advertisement