पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत दिनांक 01.10.2025 को शाम के समय थाना लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है घूमता पाया गया था जिसको पीआरबी की मदद से थाना लम्भुआ पर लाया गया था । का0 पंकज वर्मा की मदद से उस व्यक्ति से प्रेमपूर्वक वार्ता कर उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गिरधारी पुत्र बलदेव निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जनसा जनपद वाराणसी बताया था । का0 पंकज वर्मा के द्वारा थाना जनसा जनपद वाराणसी के प्र0नि0 महोदय से वार्ता कर ग्राम प्रधान सारंगपुर को उक्त व्यक्ति के नाम की सूचना व फोटो दी गयी । तब ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का सही नाम हरगेन पटेल पुत्र स्व0 बलदेव पटेल निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जनसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष है । प्राप्त सूचना के क्रम में हरगेन पटेल के परीजन- भाई सदानन्द पटेल बेटा मनीष पटेल व केशव पटेल के साथ उपस्थित थाना हाजा आये जिन्हे सुपुर्द किया गया । हरगेन पटेल उपरोक्त के परिजन द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशन्सा की गयी व धन्यवाद दिया गया ।