भकला घाट/पुल स्थल पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

7
Advertisement

 

 

 

श्रावस्ती। जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने भकला घाट/पुल स्थल का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने घाट एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा उपस्थित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों एवं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

यहां भी पढ़े:  तहसील सदर बलरामपुर में आयोजित समाधान दिवस में सुनी गयी शिकायतकर्ताओं की शिकायतें-*

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके अतिरिक्त, नदी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं बचाव के अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अंत में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ करने का आग्रह किया।

यहां भी पढ़े:  महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाला अभियुक्त एण्टी रोमियो अभियान के तहत गिरफ्तार
Advertisement