ड्रोन कैमरे से की जा रही सतत निगरानी
श्रावस्ती।जनपद में आज जुम्मे की नमाज तथा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में मस्जिदो व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मार्गो व विसर्जन स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। जनपद के समस्त मस्जिदो व दुर्गा प्रतिमा मार्गो/विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश कुमार शर्मा द्वारा कस्बा भिनगा में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। संबंधित धर्म गुरुओं व आयोजकों के साथ संवाद स्थापित कर उनसे जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। सभी को सख़्त हिदायत दी गई है की जुम्मे की नमाज तथा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में धार्मिक सद्भाव बनाए रखें।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है एवं *संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रह कर ड्यूटी की जा रही है। ड्रोन/सीसीटीवी से भी सतत निगरानी की जा रही है सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना/अफ़वाहों का खंडन कर माहौल बिगाड़ने वाले व धर्म/जाति विशेष के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालें अराजक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस से अपील गयी कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अफवाह को ना फैलाएं ना फैलने दे अथवा अराजक तत्व की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट न करें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सक्रिय है।जनपदीय पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि जुम्मे की नमाज व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे शांति, संयम एवं सहयोग के साथ पर्व मनाएं एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।