अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत कस्बा उतरौला में आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

10
Advertisement

 

 

 

*अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* द्वारा कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत कस्बा उतरौला में आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखने तथा यातायात व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखने के निर्देश दिए।

यहां भी पढ़े:  तेल-तिलहन बाजार में भारी गिरावट, मांग कमजोर

 

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला श्री अवधेश राज सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

 

 

Advertisement